शुक्रवार, 27 मार्च 2009

दो मिनट का समान फिर...

एक बूढ़ी अमा आती है। करीब हजार लोगों के बीच एक मिनट की शौर्य गाथा सुनाई जाती है, एक प्रशस्ति पत्र और छोटासा मैडल दिया जाता है। बस यही दो मिनट का समान, उस महान सपूत के लिए जो अपनी आखिरी सांस तक इस देश के लिए लड़ता रहा। उसके घर परिवार से यहीं खत्म हो जाता है, सरकार और जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों का नाता। जवान पत्नी और बच्चे, एक बूढ़ी अमा कैसे जिंदगी का लंबा सफर तय करेंगे, इसकी परवाह कोई नहीं करता और फिर बड़े शान से कहा जाता है आर्मी अतिसमाननीय पेशा है। युवाओं को इसमें जरूर आना चाहिए, लेकिन असलियत में तो समान सिर्फ दो मिनट का है। गुरुवार शाम को राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील देश के नौजवानों और मरणोपरांत उनके परिजनों को शौर्य और कीर्ति चक्र प्रदान कर रही थीं, दूरदर्शन पर इस कार्यक्रम का प्रसारण देख रहा था। यह समान लेने के लिए कुछ जवानों की पçत्नयां और बूढ़ी मां आईZ तो यह प्रश्न बार-बार मन में उठ रहा था कि बेटे ने नाम तो कर दिया, लेकिन पत्नी और बच्चों की जिंदगी का इतना लंबा सफर कैसे तय होगा। हो सकता है कई जवानों के घर संपन्न हो, लेकिन बात पैसे की नहीं बात उस समान की भी है, जो उस जवान की पत्नी को शायद अब नहीं मिले। बच्चों को एक पिता का प्यार और अच्छी परवरिश नहीं मिलेगी। एक बूढ़ी मां बेटे की शहादत का दर्द जीने तक कैसे सहेगी। कुछ ही दिनों पहले मेरे जयपुर से भी एक महान सपूत मेजर भानुप्रताप सिंह आतंककारियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे, अखबार में काम करने के कारण उनके परिजनों के विलाप के वे सभी फोटो मैंने देखे जो किसी भी पत्थर दिल को भी पिघला दे, लेकिन दुज्ख होता है कि हमारे देश के नेताओं का दिल पत्थर से भी कठोर है। भानु की शहादत पर सहानुभूति प्रकट करने कई नेता पहुंचे थे, लेकिन आज भानु की पत्नी और बच्चे, मां और पिता कैसे हैं, ये किसी को खबर नहीं। अब आर्मी की ओर युवाओं का रुझान बढ़े तो कैसे?

बुधवार, 18 मार्च 2009

ये प्यार कैसा होता है


ऑफिस से फ्री होने के बाद रात दो बजे चाय पीने का प्रोग्राम हम बहुत कम ही मिस करते हैं। चाय पीने का शौक हम हम दो-चार लोगों को ऐसा पड़ चुका है कि अब जिस दिन चाय नहीं पियें और थोड़ी गपशप नहीं करें ऐसा लगता है जैसै ऑफिस की छुट्टी हो। कल चाय पीते-पीते प्यार का किस्सा शुरू हो गया, पर अंत तक यह नहीं समझ पाए कि आखिर सच्चा प्यार किसे कहा जाए। सब अपने-अपने बारे में बता रहे थे। एक भाईसाहब का कहना था कि मुझे पहला प्यार महज चार वर्ष की उम्र में हुआ, जब मैं पहली कक्षा में पढ़ता था और उसके बाद जिंदगी में जितनी भी लड़कियां आईZ, ऐसा लगा मैनें सबसे सच्चा प्यार किया। उन्हें अपने एक प्यार पर थोड़ी ग्लानि भी थी, लेकिन सबकी राय थी कि प्यार में ऐसा हो ही जाता है। इन महाशय को जब चार वर्ष की उम्र में ही प्यार का अहसास हो गया तो लोग ये क्यों कहते हैं कि शुरुआती प्यार सिर्फ आकर्षकण होता है, क्योंकि बचपन में तो कोई आकर्षण भी नहीं होता, बचपन तो बहुत भोला होता है। जो होता है सब सामने होता, न कोई छल न कपट। चलो यहां से आगे बढ़े तो दूसरे भाईसाहब की प्रेम कहानी शुरू हुई, उन्होंने बताया कि उन्हें भी जीवन में दो चार बार प्रेम हो ही गया, आखिरी के दो बार का प्रेम उनकी जिंदगी में बहुत छोड़ गया। बिछोह से लेकर प्यार का अत्यंत मीठा अहसास इन दोनों बार के प्यार में उन्हें हुआ, लेकिन प्यार मंजिल तक नहीं पहुंचा, कारण चाहे जो भी रहा हो। उनका कहना यही था कि जीवन में सबको दो-चार बार प्यार हो ही जाता है। सो उन्हें भी हो गया, लेकिन प्यार ने उन्हें बहुत कुछ सिखा दिया, पढ़ने को शौक था, लेकिन लिखने का यहीं से शुरू हुआ। एक भाईसाहब ने बताया कि उन्हें जीवन में प्यार करने का टाइम ही नहीं मिला, घर गृहस्थी में रहते-रहते कब 40 पार हो गए, पता ही नहीं चला, लेकिन सबकी बातों में एक बात साफ थी कि कौनसा प्यार सच्चा है, कौनसा झूठा, कौनसा मंजिल तक पहुंचेगा और कौनसा नहीं यह किसी को पता नहीं था, सब बस प्यार किए जा रहे थे। सबके प्यार में स्वार्थ होते हुए भी निस्वार्थ भाव था, लेकिन शायद इन सबके प्यार में सच्चा प्यार कोई था तो पहले भाईसाहब का जो बचपन में हुआ और उन्हें आज 25 बसंत बाद भी याद है और दूसरा प्यार वो जो हम सबका चाय से है और शायद आखिरी सांस तक रहे।